चतरा में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी उत्तम यादव - Ranchi Day

Breaking

9/21/2025

चतरा में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी उत्तम यादव

Uttam yadav

बिहार सरकार के 50 हजार के इनामी और हजारीबाग में सोना व्यापारी के दुकान पर सरे आम फायरिंग का जिम्मेवारी लेने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव एनकाउंटर में सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में पुलिस ने किया ढेर। मारे गए अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची चतरा पुलिस की टीम। एनकाउंटर की पुष्टि से कतरा रहे चतरा पुलिस के अधिकारी। टाइगर ग्रुप नामक अपराधिक गिरोह का भी उत्तम यादव करता था संचालन। चतरा-हजारीबाग समेत झारखंड-बिहार के अलग-अलग थानों में है दर्जनों मामले दर्ज। सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार मारे गए अपराधी उत्तम यादव को छाती, पेट और जांघ में लगी है गोली। पोस्टमार्टम को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति और अनुमति को लेकर उपायुक्त को भेजा जा रहा है पत्र। देर रात ही पोस्टमार्टम होने की है संभावना। 

गौरतलब है कि विगत कुछ माह से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देकर सुर्खियां बटोरने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव मारा गया। उत्तम यादव शहर के सुरही मोहल्ला का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर हजारीबाग पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने उत्तम यादव को ढे़र कर दिया। यहां बताते चलें कि लगभग दो माह पूर्व उत्तम यादव ने हाथ में एके- 47 लेकर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उत्तम यादव ने चतरा व हजारीबाग जिले के व्यवसाईयों को रंगदारी व लेवी देने की धमकी दिया था। उत्तम यादव ने उससे संपर्क कर ही व्यवसाय करने की धमकी दिया था। इसके अलावा गत माह उत्तम यादव के गुर्गो ने हजारीबाग शहर में एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान पर गोलीबारी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस घटना के बाद से उत्तम यादव चतरा व हजारीबाग पुलिस के रडार पर था। चतरा पुलिस ने उत्तम यादव के मारे जाने की पुष्टि की है। उत्तम पर बिहार सरकार नें भी पचास हजार रूपये के इनाम का घोषणा कर रखा था।

No comments:

Post a Comment