प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे, 1657 करोड़ के प्रोजेक्ट देंगे नरेंद्र मोदी - Ranchi Day

Breaking

8/14/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे, 1657 करोड़ के प्रोजेक्ट देंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरा करने जा रहा है। पीएम मोदी 22 अगस्त, शुक्रवार को गयाजी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बोधगया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से वे राज्य को लगभग 1675 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HUM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने बुधवार को दी।

उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गयाजी यात्रा से वहां के विकास को गति मिलेगी। हम के हजारों कार्यकर्ता पीएम के स्वागत और सभा की सफलता की तैयारी में जुट गएृ हैं। मंत्री ने कहा कि मोक्षधाम गयाजी का ऐतिहासिक महत्व है। इसके अपेक्षित विकास से विरासत और विकास की एनडीए सरकार की परिकल्पना साकार होगी।



No comments:

Post a Comment