झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार की रात निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल सरिता विहार जसोला में अंतिम सांस ली. उनके निधन से झारखंड में शोक की लहर है.
रामदास सोरेन के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा. अंतिम जोहार दादा.
वहीं दूसरी तरफ रामदास सोरेन के बेटे ने रामदास सोरेन के एक्स हैंडल पर भी शिक्षा मंत्री के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि अत्यंत ही दुख के साथ बता रहा हूं कि मेरे पिताजी रामदास सोरेन जी अब हमारे बीच नहीं रहे.
रामदास सोरेन बीते दो अगस्त की सुबह जमशेदपुर के घोड़बांधा स्थित अपने आवास के बाथरूम में गिर गए थे. उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और ब्रेन में ब्लड क्लॉट भी हो गया था.

No comments:
Post a Comment