ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी अंबा प्रसाद (पूर्व कांग्रेस विधायक) और उनके पिता योगेंद्र साव (पूर्व मंत्री) से जुड़े कथित आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग घोटाले के सिलसिले में हो रही है।
ईडी की एक टीम रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज में और दूसरी टीम हजारीबाग के बड़कागांव में छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग मामले को लेकर चल रही है। ईडी ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जुड़े मामले को लेकर उनके करीबियों के घर पर छापा मारा है।
ईडी की टीम ने इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने उनके पिता योगेंद्र साव तथा उनके सगे संबंधियों के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान उनके ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और करीब 20 लाख रुपये नकद जब्त किये गये थे।

No comments:
Post a Comment