आज 11 जून 2025 झारखण्ड की ताजा खबर l Today Jharkhand News l Breaking News - Ranchi Day

Breaking

6/11/2025

आज 11 जून 2025 झारखण्ड की ताजा खबर l Today Jharkhand News l Breaking News

 

राँची शहर में तेज रफ्तार से तेज बाईक
राँची शहर में तेज रफ्तार से तेज बाईक चालने वालो के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है तो कई लोग बड़े हादसे का शिकार हो चुके हैं. आये दिन इन बाइकर्स के चलते राहगीरों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे ही बाइकर्स पर नकेल कसने के लिए सदर थाना की पुलिस ने बड़ी कारवाई की है पुलिस की इस मुहिम में अब तक दर्जनों बाईक जप्त किया गया है थाना प्रभारी कुलदीप के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में बाइक जब्त की गई है..

बरहेट पुलिस द्वारा बड़ा उदाली, छोटा उदाली

अपराध नियंत्रण के प्रयास को आगे बढ़ाते हुए बरहेट पुलिस द्वारा बड़ा उदाली, छोटा उदाली, कादली गोड़ा, कोटरो पहाड़, मानसिंदरी पहाड़ी  इलाका जो गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना, राजभीठा थाना एवं ललमटिया थाना तथा साहिबगंज जिला के बोरियों थाना एवं बरहेट थाना के पहाड़ी इलाका से सटा हुआ सीमावर्ती क्षेत्र है। इन क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों के रहने एवं छुपाने  कि आसूचना प्रायः मिलती है। अतः निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा उस क्षेत्र में एलआरपी के माध्यम से छापामारी की जा रही है।
जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा में

पलामू। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा में 16 मई को हुए विमला देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है।
विमला देवी की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विमला देवी के पड़ोसी गौतम कुमार और उसके एक रिश्तेदार विनोद भुईयां को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड के दो अन्य आरोपी पहले से जेल में बंद है। यह दोनों हाईवा जलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे।






No comments:

Post a Comment