25 थाना क्षेत्र में छापेमारी कर फरार चल रहे 121 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया - Ranchi Day

Breaking

6/14/2025

25 थाना क्षेत्र में छापेमारी कर फरार चल रहे 121 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

छापेमारी कर फरार चल रहे 121 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रांची के 25 थाना क्षेत्र में छापेमारी कर फरार चल रहे 121 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 25 थाना क्षेत्र में 12 जून से लेकर 13 जून तक अभियान चलाया.

इस अभियान को लेकर कुल 60 टीम बनाया गया, जिसमें 216 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे. इन टीमों के द्वारा 181 ठिकानों पर छापेमारी कर 121 वारंटी को पकड़ कर जेल भेजा गया. यह कार्रवाई रांची में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है


जमशेदपुर। केस दर्ज करने के नाम पर एक लाख रुपया मांगने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया।

एसएसपी पीयूष पांडे ने सिटी एसपी की रिपोर्ट पर कदमा थाना के दरोगा सुनील कुमार दास को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दरोगा पर कदमा निवासी दुर्गा कुमारी से दहेज प्रताड़ना के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था। महिला ने दहेज प्रताड़ना का आवेदन लेकर कदमा थाना का रुख किया था, लेकिन दरोगा सुनील कुमार दास ने बार-बार थाना बुलाकर उनसे एक लाख रुपये की मांग की इसकी शिकायत टेल्को निवासी भाजपा नेता अंकित आनंद ने की थी।

No comments:

Post a Comment