बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बार चुनाव आयोग ने वोटिंग को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए एक नई शुरुआत की है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार एक ऐतिहासिक और डिजिटल बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य चुनाव आयोग ने ई-वोटिंग (e-Voting) की पहल शुरू कर दी है, जो देश में पहली बार किसी राज्य में लागू की जा रही है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं। इससे बुजुर्ग, दिव्यांग और जो लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, उनके लिए वोटिंग करना आसान होगा।
बिहार राज्य चुनाव आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि 28 जून 2025 को छह नगर निगमों में होने वाले चुनाव में e-Voting पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगा। इसमें पटना, रोहतास और पूर्वी चंपारण जिले शामिल हैं। करीब 10 हजार मतदाता ई-वोटिंग के लिए रजिस्टर कर चुके हैं और 50 हजार से ज्यादा मतदाता बिना मतदान केंद्र जाए अपने मोबाइल से वोट डाल पाएंगे।
ई-वोटिंग सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Blockchain Technology से वोटिंग डाटा सुरक्षित रहेगा और उसमें छेड़छाड़ नहीं होगी। वोट डालने के लिए मतदाता को Face Authentication के जरिए पहचान पक्की करनी होगी। साथ ही OCR Technology से वोटों की गिनती सटीक होगी। इसमें Audit Trail फीचर भी होगा, जिससे हर वोट का रिकॉर्ड रखा जाएगा।
इस सिस्टम में एक मोबाइल नंबर से केवल दो मतदाता ही लॉगइन कर सकते हैं। हर वोट को वोटर आईडी (Voter ID) डिटेल्स से वेरिफाई किया जाएगा ताकि कोई फर्जीवाड़ा न हो सके। अधिकारियों ने बताया कि मजबूत डिजिटल सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
कैसे काम करता है e‑voting ऐप?
दो Android ऐप्स:
e‑Voting SECBHR – C‑DAC द्वारा विकसित
Bihar SEC App – बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया
कौन पंजीकरण कर सकता है
वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, गंभीर बीमार, गर्भवती महिलाएं, प्रवासी मजदूर आदि
पंजीकरण एवं पहचान प्रक्रिया
प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके EPIC नंबर दर्ज करें
लाइव फेस स्कैन, फेस मैच और “liveness detection” तकनीक द्वारा पहचान सत्यापित की जाती है
वोटिंग प्रक्रिया
चुनाव दिन ऐप में लॉग‑इन करें, अपना प्रत्याशी चुनें
वोट डालते ही डिजिटल “ऑडिट ट्रेल” उपलब्ध होगा (VVPAT जैसा)
सुरक्षा का स्तर
डेटा एन्क्रिप्शन, ब्लॉकचेन इंटीग्रेशन, लाइवनेस डिटेक्शन, फेस मैच के जरिए वोटिंग को बिलकुल छेड़‑छाड़ मुक्त बनाया गया है


No comments:
Post a Comment