बिमार बड़े भाई की मौत के कुछ घंटे बाद छोटे भाई ने फांसी लगा की आत्महत्या - Ranchi Day

Breaking

5/31/2025

बिमार बड़े भाई की मौत के कुछ घंटे बाद छोटे भाई ने फांसी लगा की आत्महत्या

 

Jharkhand news hindi

रांची : खरसीदाग जंगल से खरसीदाग ओपी पुलिस ने पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद किया है. ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि युवक मूल रूप से खूंटी का रहने वाला रामू नायक 55  था परंतु वर्तमान में तेतरी डहुटोली में परिवार के साथ रह रहा था. 

थाना पहुंचे उसके बेटों ने बताया कि दो साल पहले रामू की पत्नी की मृत्यु हो गई थी वहीं गुरुवार को खूंटी में रामू के बड़े भाई की लंबी बिमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी जिसकी जानकारी मिलने पर रामू ने शराब पी और जंगल में जाकर फांसी लगा ली. मृतक के दो बेटा व चार बेटीयां है. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रिम्स भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment