सुसाइड की बड़ी घटना बिहार की राजधानी पटना में हुई है. झारखंड पुलिस के दो सिपाहियों ने एक साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इसमें एक महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ छलांग लगाने वाला पुरुष सिपाही का एक हाथ कट गया है. सुसाइड का ये सनसनीखेज मामला पटना का है.
बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस की जिस महिला सिपाही की मौत हुई है, उसका नाम नंदनी कुमारी है. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए पुरुष सिपाही का नाम सरोज कुमार झा है. पटना जंक्शन और सचिवालय हॉल्ट के बीच इन दोनों ने गुरुवार की सुबह करीब पौने 11 बजे अप लाइन से गुजर रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.
सबसे पहले एक युवक नजर महिला सिपाही की लाश और घायल सरोज कुमार पर पड़ी. तुरंत ही उस युवक ने सचिवालय थाना को इसकी जानकारी दी. फिर पटना रेल थाना को मामले के बारे में बताया गया. मौके पर पहुंच के रेल पुलिस की टीम ने सबसे पहले घायल सिपाही सरोज कुमार झा को इलाज के लिए पीएमसीएच भिजवाया. जबकि महिला सिपाही की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

No comments:
Post a Comment