दिल्ली के लोगों को अब फ्री वाई-फाई मिलेगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली भर में 11,000 हॉटस्पॉट के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. इसमें 4000 हॉटस्पॉट केवल बसस्टॉप लगाया जाएगा, जबकि 7 हज़ार हॉटस्पॉट सभी विधानसभाओं में लगाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कुल 15 जीबी डाटा प्रति महीना दिया जाएगा. इसकी स्पीड 200 एमबीपीएस की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ये पहला चरण है. इसके अनुभव से ही सरकार आगे इसे बढ़ाना है या नहीं इसका फैसला करेगी.
बता दें आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने के दो अहम चुनावी वादे किए थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार और इन दोनों प्रोजेक्ट के प्रभारी गोपाल मोहन ने बताया कि हम सीसीटीवी और वाईफाई के साझा मॉडल पर काम कर रहे हैं. कैमरा उच्च गुणवत्ता की वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएगा और वाईफाई राउटर अपने चारों तरफ 50 मीटर के दायरे में हॉटस्पॉट का काम करेगा.
राजधानी में चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए रिहायशी कॉलोनियों और बाजारों में जून से सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो चुका है. इसके साथ पीडब्ल्यूडी 35 हजार वाईफाई राउटर भी लगाएगी. मुफ्त इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की ‘आप’ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ही पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment