जिस बहन से राखी बंधवाई, उसे क्या पता था वही बहन ले लेगी 2 दिन बाद उसकी जान - Ranchi Day

Breaking

8/28/2019

जिस बहन से राखी बंधवाई, उसे क्या पता था वही बहन ले लेगी 2 दिन बाद उसकी जान

जिस बहन से राखी बंधवाई, उसे क्या पता था वही बहन ले लेगी 2 दिन बाद उसकी जान

राँची
15 अगस्त को जिस भाई ने बहन से राखी बंधवाई थी उसे क्या पता था की वही बहन ले लेगी 2 दिन बाद उसकी जान. डोरंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस की 18 अगस्त को हुई हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है. प्रिंस की हत्या की साजिश उसकी सगी बहन नेहा ने रची थी. प्रिंस की बहन नेहा ने रांची के ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स गैरेज के मालिक मोहम्मद गुलफाम के साथ मिलकर प्रिंस की हत्या करा दी थी. मामले में गैरेज के मालिक मोहम्मद गुलफाम, अमित कुमार और प्रिंस की बहन नेहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस जिस गैरेज में काम करता था उस गैरेज के मालिक और प्रिंस की बहन नेहा के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. प्रिंस अपने गैरेज मालिक और अपनी बहन के साथ होने वाली बातचीत का विरोध करता था, इसी वजह से प्रिंस की बहन नेहा ने गैरेज मालिक के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या करवा दी. बता दें कि घटना के बाद से ही बहन संदिग्ध लग रही थी क्योंकि बहन ने बयान दिया था कि घटना के तुरंत बाद तीन युवक उसके पास पहुंचे थे. जिन्होंने कहा था कि तुम्हारे भाई का काम तमाम हो गया है, अब वह कभी घर नहीं लौटेगा. इस बिंदु पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो बहन ही हत्या की साजिशकर्ता निकली. रॉड से मारकर की गई थी हत्या प्रिंस के सिर पर रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी. 
इससे प्रिंस की खोपड़ी खुल चुकी थी. प्रिंस बीते 17 अगस्त की शाम से गायब था. इसके बाद परिजनों ने डोरंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच 18 अगस्त की रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि घाघरा पुल के नीचे लाश पड़ी है. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रिंस के परिजनों को बुलवाया और परिजनों से पहचान कराई, तो शव प्रिंस का ही निकला. प्रिंस ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स में मैकेनिक था. पुलिस ने प्रिंस की हत्या में इस्तेमाल किए गए रॉड को भी बरामद कर लिया।

No comments:

Post a Comment