जन समस्याओं को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया. इसके लिए रातू रोड चौक से पिस्का मोड़ तक जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे. पिस्का मोड़ पहुंच कर यह जुलूस धरना में तब्दील हो गया. यहां धरना को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडेय ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पर हमला बोला|
श्री पांडेय ने आरोप लगाया कि नगर विकास मंत्री ने रातू रोड क्षेत्र को नर्क से भी बुरी स्थिति में पहुंचा दिया है. पिछले दो दशक से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने और वर्तमान सरकार में मंत्री पद पर होने के बावजूद सीपी सिंह जनता की मूल समस्याओं का समाधान नहीं कर पाये हैं|
अपने मंत्रित्व काल में उन्होंने विकास पर कम ठेकेदारी व कमीशनखोरी पर ज्यादा ध्यान दिया. प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि खुले नाले में गिर कर एक मासूम बच्ची की मौत हो जाती है और मंत्री को घटनास्थल पर पहुंचने में 44 घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है|

No comments:
Post a Comment