फेल हुआ झारखण्ड कार्मिक विभाग का तत्काल सेवा - Ranchi Day

Breaking

7/05/2019

फेल हुआ झारखण्ड कार्मिक विभाग का तत्काल सेवा

By PRAKASH SINGH
j khabar फेल हुआ  झारखण्ड कार्मिक विभाग का तत्काल सेवा

झारखंड में नए सत्र के लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल, पोलिटेक्निक, आइटीआइ और कालेजों में दाखिला लेनेवाले छात्रों को आवासीय, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनाने में एड़ियाँ घिसना पड़ रहा हैं| मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए पहली काउंसिलिंग की प्रक्रिया सुरु हो गयी है| इंजीनियरिंग, पोलिटेक्निक, आइटीआइ के लिए काउंसिलिंग की तिथि अभी नहीं निकाली गयी है| जानकारी के अनुसार काउंसिलिंग के लिए झारखंड के स्थानीय होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी है| 

इतना ही नहीं आवेदकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अलावा, आधार कार्ड, स्कूल से शिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र के दस्तावेज भी प्रस्तुत करना जरूरी किया गया है|  लोगों का कहना है कि अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आवेदन को आगे बढ़ाते ही नहीं हैं| इस वजह से आवेदन अगले स्टेप तक जा ही नहीं पा रहा है| 
नियंता कार्मिक विभाग ने तत्काल सेवा के लिए 10 दिन निर्धारित किया हैं, पर आवेदकों को तो 10 दिन केवल अंचल अधिकारी से हस्ताक्षर में लग जा रहे|
 
एक आवेदक की माने तो बड़गाईं अंचल में उसे 3 दिन सिर्फ ये ये पेपर वो पेपर कर वापस कर दिया जाता था, फिर उसने जैसे तैसे कर के अधिकारी से हस्ताक्षर करवा कर प्रज्ञा केंद्र में अपने आवेदन को जमा किया जो की 26 जून 2019 की हैं पर अभीतक उनका अवसिये नहीं बना हैं | ऑपरेटरों को इस बात से भी काफी तकलीफ है कि ज्यादातर लोग तत्काल आवेदन ही कर रहे हैं|
लेकिन जो नार्मल आवेदन हैं उसकी हालत तो बद से बत्तर हैं, एक सर्टिफिकेट बनने में कम से कम 50 दिन लग रहे हैं | 

प्रमाण पत्र बनाने में मांगे जाते हैं कई दस्तावेज

स्थानीय, आय और जाति प्रमाण पत्र बनाने में अंचल कार्यालय की तरफ से कई तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. 1932 का खतियान दिखाने पर भी स्कूलिंग के 10 वर्ष अथवा 12 वर्ष का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है. आवेदक का आधार कार्ड ही नहीं, उसके अभिभावक का वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, आय के स्रोत, जाति विशेष का प्रमाण पत्र अथवा कैबिनेट द्वारा तय सूची की कापी और अन्य कागजात की मांग की जा रही है|

No comments:

Post a Comment