'कमांडो' फिल्म से जबरदस्त पहचान बनाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के वीडियो ने भी सबका खूब ध्यान खींचा है| इस वीडियो में वह अपने हाथ से जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर किसी को भी हैरानी हो सकती हैं| दरअसल, इस वीडियो में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) हाथ में अंडा लेकर ईंट तोड़ रहे हैं| खास बात तो यह है कि ईंट टूट जाती है लेकिन एक्टर के हाथ में रखा अंडा बिल्कुल नहीं टूटता है| एक्टर विद्युत जामवाल ने इस जबरदस्त वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है|
वीडियो देखे (क्लिक करें)

No comments:
Post a Comment