पुलिस ने तीन युवकों को एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया - Ranchi Day

Breaking

6/13/2019

पुलिस ने तीन युवकों को एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

gadwa jkhabar police

पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी के निर्देश पर बिसुनपूरा थाना पुलिस ने तीन युवकों को एक देसी कट्टा तथा 12 बोर का जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। बंशीधर नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में घटना की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने  बताया कि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि रमुना तथा बिसुनपूरा क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक किसी घटना को अंजाम देने का फिराक में है। 

सूचना प्राप्त होते ही रमुना तथा बिसुनपूरा थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगाया गया। बिसुनपूरा थाना के समीप चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को देख भागने लगे। संदेह के आधार पर दौड़ाकर तीनों युवक को पकड़ा गया। जिसमें मझियाव थाना क्षेत्र के अभिमन्यु सिंह के पास से एक देसी कट्टा तथा 12 बोर का जिंदा गोली बरामद किया गया। अन्य दोनों मझीआव थाना क्षेत्र के ही शिवम सिंह तथा हिमांशु सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुछताछ के क्रम में तीनों युवकों ने बताया कि बालू बेचने का काम करते हैं रमुना के उमेश कुमार को बालू दिए थे। 



जिसका पैसा बाकी था मांगने पर उमेश कुमार द्वारा टालमटोल किया जा रहा था जिसके लिए हम लोग धमकी देने गए थे। आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस इस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह, बिसुनपूरा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह तथा पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment